तहसील दिवस में आई 34 शिकायते, निस्तारण के दिए निर्देश

एडीएम बसंत कुमार की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमें आठ शिकायतों को मौक पर ही निबटा दिया गया। शेष शिकायतों को समयवद्धता के रहते निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देेशित किया गया।
शनिवार को लगाए गये तहसील समाधान दिवस में एडीएम ने कहा कि फरियादी की समस्या का समवद्धता के रहते निस्तारण करने के बाद शिकायतकर्ता से एक बार फोन कर संतुष्टि जरूर कर लें और उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि किसी समस्या के समाधान को लेकर यदि एक पक्ष में शंका है तो दोनो पक्षों को बैठाकर समझा बुझाकर समाधान करने की कोशिश करें। यदि इतने पर भी समाधान नहीं होता है तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दें। जिससे समस्या का समाधान हो सके। तहसील दिवस में मात्र 34 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 8 शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। तहसील समाधान दिवस के दौरान एसपी एएसपी अशोक कुमार सिंह, एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे, तहसीलदार नीरज कुमार वाष्र्णेय, नायब तहसीलदार लियाकत अली, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।