आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित केल एल जैन इंटर कालेज के सामने नाले में कचरा भर जाने के कारण वहां रहने वाले लोगों के सामने गंदगी की भारी समस्या पैदा हो गई। जिसके खिलाफ शिकातय करने के बाद ही समस्या का समाधान हो सका।
बता दें कि के एल जैन इंटर कालेज के सामने बनी गिहारा बस्ती में नाले का पानी तैरने लगा। तो वहां गंदे पानी के कारण बीमारियों के फैलने की समस्या ने लोगों में भय पैदा कर दिया। इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई मगर कोई सुनावाई नहीं हुई। तब एकत्र होकर लोगों ने एक ज्ञापन चेयरमैन को दिया तो चेयरमैन ने आनन-फानन में सफाई कर्मचारियों को भेजकर नाले की सफाई कराई तथा कचरा उठवाया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में वकील वाष्र्णेय, ममतेश वाष्र्णेय, आकाश कौशिक, प्रवीण वाष्र्णेय, राजवीर सिंह, केशव ,सागर गुप्ता आदि उपिस्थत रहे।
Author: Sunil Kumar
SASNI, HATHRAS