दरवाजे में दौड़ा विद्युत करंट महिला की मौत
गांव नगला वीरवल के एक घर मे लगे लोहे के दरवाजे में विद्युत करंट दौड़ गया जिससे महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
गुरूवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव वीरवल निवासी श्रीमती चंचल (35) किसी काम से घर से बाहर निकल रही थी। तभी बताते हैं, कि जैसे ही बाहर जाने के लिए उसने दरवाजे पर लगा लोहे का फाटक खोलने की कोशिश की तो उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आकर महिला बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन चंचल को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चंचल की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही मृतका के शव को घर ले गये और देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया।