नगला गढू में एसडीएम ने लगाई चैपाल सुनी ग्रामीणों की समस्या
सरकार द्वारा लगातार जनता से सीधा संवाद पर उनकी समस्या का निराकरण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उसी के चलते एसडीम विपिन कुमार शिवहरे ने गांव नगला गढू में चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के निर्देश दिए।
मंगलवार को एडीएम ने गांव नगला गढू में चैपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कई लोगों के अधूरे पाएं जाने पर लाभार्थियों को तत्काल पूरा करने के लिए को निर्देश दिया। कहा कि अगर आपको शासन की ओर से मदद मिल रहा है तो उसे पूरा करना चाहिए। एसडीएम ने शिकायतों को सुनने के बाद ग्रामीणों से सीधी बात करते हुए छोटे-छोटे विवादों को स्वयं ही निबटाने की बात कही और आपसी सामजस्य बनाकर रहने तथा कानूनी कार्रवाई से बचने की अपील की। वहीं चैपाल में ग्रामीणों ने राजस्व विभाग, विकास विभाग, बिजली विभाग, तथा कृषि विभाग तथा अन्य कई विभागों से संबंधित शिकायतें एसडीएम के सामने रखीं। जिनके निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये। एसडीएम ने कहा कि शिकायत निस्तारण के बाद पीडिऋत से फोन पर उसकी संतुष्टि अवश्य कराने की बात कही। यदि फिर भी शिकायतकर्ता शिकायत करता है, तो दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायत दूर करने के निर्देश दिए। ग्राम में विकास विभाग द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों तथा हैंडपंप, शौचालय निर्माण आदि के बारे में ग्रामीणों से जानकारी की गई। खराब हैंडपंप को अतिशीघ्र ठीक कराने एवं गांव में जलभराव की समस्या का समाधान करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। चैपाल में एसडीमए के साथ खंड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, आपूर्ति, शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।