स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग अपनाना चाहिए- राजवीर दिलेर
जीवन में अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग करना जरूरी है, इसलिए हर मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए जीवन में योग को अपनाना चाहिए।
मंगलवार को यह विचार आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डीआरवी इण्टर कालेज, हाथरस में योग साधकों को योगाभ्यास के दौरान भाजपा सांसद राजवीर सिंह दिलेर ने प्रकट किए। योगाचार्य सुमित कुमार सिंह ने बताईं। वहीं योगाचार्य ने कहा कि आज गांव गांव शहर शहर योग का उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में योग के दीवानों ने आज का दिन योग दिवस के रुप में मनाया। योगाभ्यास के दौरान ताडासन, सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, बज्रासन, पद्मासन, मयूरासन आदि का योगाभ्यासकराया। इस अवसर जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा, सांसद विधायका श्रीमती अंजली माहौर, सी डी ओ, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी मे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यालय के प्रबंधक महोदय डाॅ लोकेश शर्मा प्रधानाचार्य महोदय डाॅ राजीव कुमार अग्रवाल एवं विद्यालय के स्टाफ और छात्र छात्राओ के साथ योगाभ्यास किया गया। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अरूण कुमार कौशिक ने योग कराते हुए योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग करने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा और रोग दूर रहते है। योग के उपरान्त सभी को फल मिष्ठान एवं पोष्टिक आहार का वितरण किया गया। कार्यक्रम में राजीव कुमार, विनय कुमार, नीरज गुप्ता, अशोक कुमार, महेन्द्र प्रकाश सैनी, सतीश कुमार, रामखिलाड़ी, राकेश कुमार, एवं छात्र मौजूद रहे।