अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक घायल
सोमवार की देर शाम आगरा अलीगढ रोड स्थित केल जैन इंटर कालेज के सामने एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार सीएचसी में कराया है।
के मिली जानकारी के अनुसार नूरहसन पुत्र जसरूद्दीन निवासी बिजलीघर किसी काम से पैदल सासनी आया था। जो काम समाप्त होने के बाद पैदल ही अपने घर वापस जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह नारायण नर्सिंग होम के निकट पहुंचा वैसे ही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह सडक पर गिरकर घायल हो गया। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लेागों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को उपचार के सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने के कारण उसे अलीगढ रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।