दस्तक अभियान का उद्देश्य बालमृत्युदर को रोकना है-दलवीर सिंह नगला जाटव में दस्तक अभियान के तहत दी जानकारी बांटी दवायें।


रुचिरा कंबोज
– फोटो : Social Media
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हाथरस के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में गांव नगला जाटव में दस्तक अभियान के बारे में बताकर ग्रामीणों को जागरूक किया
विस्तार
सोमवार को गांव नगला जाटव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। लगभग बुखार के चालीस चालीस छात्रों को दवा वितरण कर उनकी रक्त की मलेरिया की स्लाइड बनाकर जांच की गई, एवं स्कूल प्रधानाध्यापक दयाराम ने बच्चों बताया गया कि इस स्कूल को मॉडल बनाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। वहीं एमओआईसी डा. दलवीर सिंह रावत ने बताया कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्हांेंने कहा कि ग्रामीणों अपने आस-पास गंदगी न फैलाने की अपील करते हुए साफ-सफाई पर ध्यान देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पांच वर्ष की उम्र तक के बच्चों की मुख्य बाल्यकालीन बीमारियों की पहचान और प्रबधंन किया जाता है। इस अभियान का उद्देश्य बाल मृत्युदर में कमी लाना है। उन्होंने बताया कि बीमार कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके उपचार का प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान कोविड नियमों का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा। इसी के तहत इस दौरान चिकित्सकीय टीम में डा. नीतू सिंह, डा. अलका सेंगर, असलम अख्तर खान, बीएचडब्लू आकाश कौशिक, एव ग्राम प्रधान श्रीमती बौबी देवी नगला जाटव का विशेष योगदान रहा।