Nagaland:नगालैंड में Jdu के साथ हो गया खेल, विधायक ने Bjp गठबंधन को दिया समर्थन तो नीतीश ने भंग कर दी इकाई

Nagaland:नगालैंड में Jdu के साथ हो गया खेल, विधायक ने Bjp गठबंधन को दिया समर्थन तो नीतीश ने भंग कर दी इकाई
Nagaland:नगालैंड में Jdu के साथ हो गया खेल, विधायक ने Bjp गठबंधन को दिया समर्थन तो नीतीश ने भंग कर दी इकाई

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नगालैंड में जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) के साथ बड़ा खेल हो गया। यहां विधानसभा चुनाव जीतने वाले जेडीयू के एकमात्र विधायक ने बिना पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पूछे भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को समर्थन दे दिया। इसपर अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेडीयू की राज्य इकाई को पूरी तरह से भंग कर दिया है। 

JDU के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने इसको लेकर बयान जारी किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘हमारी पार्टी के नगालैंड राज्य अध्यक्ष ने जद (यू) के केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श किए बिना नगालैंड के मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र दिया है जो उच्च अनुशासनहीनता और मनमाना कदम है। इसलिए जद (यू) ने नगालैंड में पार्टी की राज्य समिति को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है।’ 



Source link

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *