पंजाब के फगवाड़ा में कार और बस की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बूरी तरह से चकनाचूर हो गया। मृतकों में एक महिला और पुरुष शामिल हैं।

फगवाड़ा-जालंधर नेशनल हाईवे पर बुधवार को कार और प्राइवेट कंपनी की बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा फगवाड़ा के गांव चक हकीम के नजदीक हुआ है। हादसे में कार सवार महिला समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई। कार में पूरा परिवार सवार था, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों को हल्की चोटें आई हैं। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। बस और कार के बीच जोरदार टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार सवार परिवार लुधियाना के गांव डुगरी का रहने वाला है। मृतकों की पहचान गगनदीप कौर और प्रीतम सिंह के तौर पर हुई है।
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
जानकारी के अनुसार पूरा परिवार अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब से माथा टेक कर वापिस अपने घर लुधियाना के गांव डुगरी जा रहा था। जब उनकी कार गांव चक हकीम के पास पहुंची तो हाईवे किनारे खड़ी बस से कार की टकर हो गई। भीषण हादसे में कार सवार प्रीतम सिंह और गगनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है।



