Jalandhar: भाजपा पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मारी, हालत नाजुक; कारोबार में नुकसान से था परेशान

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

गोली चलने की सूचना मिलते ही परिजन युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।  अस्पताल में भर्ती युवक की उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है।

Relative of BJP councilor shoots himself condition critical Jalandhar

जालंधर वेस्ट क्षेत्र में भाजपा के एक पार्षद के रिश्तेदार ने खुद को गोली मार ली। जानकारी के अनुसार मनजीत सिंह टीटू के भांजे के बेटे, ने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी। मामला बस्ती शेख के उजाला नगर का है।

गोली चलने की सूचना मिलते ही परिजन युवक को तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।  अस्पताल में भर्ती युवक की उम्र करीब 21 साल बताई जा रही है और डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। पार्षद के अनुसार युवक कारोबार में हुए नुकसान को लेकर काफी परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना से इलाके में तनाव व चिंता का माहौल है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई