मोहाली में दिनदाहड़े मर्डर: डीसी दफ्तर के बाहर व्यक्ति को गोलियों से भूना, बाइक पर आए थे हमलावर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मोहाली में व्यक्ति की हत्या हुई है। डीसी ऑफिस के बाहर हमलावरों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मार दी और फरार हो गए। इस घटना से सनसनी फैल गई है।

Man shot dead outside Mohali DC office

पंजाब के मोहाली में दिनदहाड़े व्यक्ति की हत्या कर दी गई। मोहाली डीसी दफ्तर के बाहर हमलावरों ने व्यक्ति को गोली मार दी और फरार हो गए। इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है।

मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह पाठी के तौर पर बताई जा रही है। वह मोहाली के गांव रुड़की खाम का रहने वाला था। मृतक आपनी आई-20 कार में पत्नी के साथ मोहाली कोर्ट आया था। उसकी कार पर पंजाब पुलिस का स्टीकर लगा है। गोलियां चलाने वाले दो युवक बताए जा रहे हैं जोकि एक बाइक पर सवार होकर आए थे। एसएसपी दफ्तर के बाहर मेन रोड पर पार्किंग में गुरप्रीत सिंह की गाड़ी खड़ी थी। जैसे ही वह कार में बैठने लगा तभी हमलावरों ने उसपर फायरिंग कर दी। गुरप्रीत को तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस मृतक की पत्नी के बयान दर्ज करने के लिए उसे अपने साथ सोहाना थाना ले गई है। वहीं आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। अमूमन डीसी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवान तैनात रहते हैं। बड़ा सवाल यह भी है कि सुरक्षा के बावजूद हमलावरों ने दिन के उजाले में व्यक्ति की हत्या कर दी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई