Haryana Politics: विज का राहुल गांधी के बयान पर हमला, बोले- कांग्रेस को बताया विदेशी पार्टी, भाजपा देसी पार्टी

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

गणतंत्र दिवस के महत्व पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि इस दिन का पूरे वर्ष इंतजार किया जाता है, क्योंकि यह देश के मान-सम्मान और गौरव का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 को देश को संविधान मिला और इसी खुशी में यह पर्व मनाया जाता है।
Haryana Politics: Vij attacks Rahul Gandhi's statement, calls Congress a foreign party and BJP domestic party

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस और उसके शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक टूटी-फूटी पार्टी बन चुकी है और देशभर से उसका लगातार सफाया होता जा रहा है। यमुनानगर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा, दिल्ली और बिहार के बाद महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव जीते हैं और आने वाले समय में पश्चिम बंगाल में भी जीत दर्ज करेगी। राहुल गांधी के प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी यहां प्रशिक्षण देने आए हैं, लेकिन उन्हें केवल चुनाव हरवाने की ही जानकारी है और वह यही प्रशिक्षण सभी को देंगे। उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि जैसे मुगल चले गए और अंग्रेज चले गए, वैसे ही भाजपा भी चली जाएगी।

अनिल विज ने कहा कि मुगल और अंग्रेज विदेशी थे, जबकि भाजपा देसी पार्टी है। हमारा जन्म इसी देश में हुआ है और भारतीय जनता पार्टी का जन्म भी इसी देश में हुआ है। हम देश की संस्कृति और राष्ट्रीय भावना को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस तो स्वयं विदेशी मूल की पार्टी है। विज ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि अगर राहुल गांधी कहते हैं कि वे बाहर चले गए, तो कांग्रेस भी बाहर चली जाएगी और देश में केवल भाजपा का ही राज रहेगा।

बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटा विभाग, खुद रखता हूं निगरानी : विज
ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कॉलोनियां बस चुकी हैं और उनके ऊपर से 33 केवी या 66 केवी की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं, उन्हें हटाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह देखा जाता है कि पहले बिजली लाइन डाली गई थी या पहले मकान बना था। यदि मकान बाद में बना है तो लाइन हटवाने के लिए संबंधित व्यक्ति को एस्टीमेट राशि जमा करानी पड़ती है।

पिछले दिनों आई तेज हवाओं और बारिश से बिजली आपूर्ति प्रभावित होने के सवाल पर विज ने कहा कि सैकड़ों बिजली के खंभे उखड़ गए हैं और कई फीडर व ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि वह कहीं भी बिजली को रुकने नहीं देते और इस पूरे सिस्टम की खुद निगरानी करते हैं।

गणतंत्र दिवस देश के मान-सम्मान का दिन, सैनिकों को किया नमन
गणतंत्र दिवस के महत्व पर बोलते हुए अनिल विज ने कहा कि इस दिन का पूरे वर्ष इंतजार किया जाता है, क्योंकि यह देश के मान-सम्मान और गौरव का प्रतीक है। 26 जनवरी 1950 को देश को संविधान मिला और इसी खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि देश के सैनिक सीमाओं पर कठिन और विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं। हाल ही में हुई एक दुर्घटना में कई सैनिकों के शहीद होने की खबर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासियों के मन में सैनिकों के प्रति हमेशा सम्मान रहता है, ऐसे वीर सैनिकों को पूरा देश नमन करता है।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA