Jalandhar Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई बाइक, पति-पत्नी की मौत, दवा लेने घर से गया था दंपती

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Jalandhar Accident: पंजाब के जालंधर में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। दंपती बाइक पर सवार था और उनकी बाइक की टक्कर ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। दंपती दवाई लेने के लिए घर से निकला था।

Sagar Accident: रक्षाबंधन पर घर जा रहे थे भाई-बहन... तेज रफ्तार ट्रक ने  कुचला, दोनों

जालंधर के फिल्लौर क्षेत्र में सोमवार देर रात तलहण रोड पर हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपती की सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पहले निजी अस्पताल ले जाया गया।

हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान ओमा शंकर और उनकी पत्नी इंदू देवी, निवासी इंदिरा कॉलोनी के रूप में हुई है।

गांव के सरपंच खुशीराम और मनोज कुमार ने बताया कि हादसा नंगल गेट के पास हुआ। दंपती दवा लेने जा रहे थे, तभी तलहण से फिल्लौर की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर घूम गई और बाइक से टकरा गई। ओमा शंकर पेशे से पेंटर था और मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

सूचना मिलते ही थाने से सब-इंस्पेक्टर गोबिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले किया जाएगा। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई