Kota News: होटल से राहगीरों पर फेंकी शराब की बोतलें, डिलीवरी बॉय से मारपीट, पांच युवक-युवतियां डिटेन

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

राजस्थान के कोटा जिले में देर रात को होटल में रुके युवक और युवतियों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान एक डिलीवरी बॉय के साथ भी मारपीट की गई। वहीं, बचाव करने आए राहगीरों पर भी हमलावरों ने शराब की बोतल फेंकी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को डिटेन कर थाने ले आई। इस मामले में स्थानीय लोगों की तरफ से थाने में एक परिवाद दिया गया है। हंगामा मचाने वालों में तीन युवक और दो लड़कियां शामिल हैं। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। यह घटना शहर के महावीर नगर थाना इलाके के आरोग्य होटल से सामने आई है।

Liquor can be served in five star hotels till 4 am, new excise policy will  be effective from April 1

दरअसल, मेडिकल कॉलेज के सामने आरोग्य होटल बना हुआ है। इस होटल में सोमवार देर रात को तीन लड़के और दो लड़कियां आए थे। देर रात को अचानक युवक और युवतियों ने शराब पीकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो सड़क पर टूटी शराब की बोतलों के टुकड़े पड़े थे। सामने आया है कि इन लोगों ने एक फूड डिलीवरी बॉय के साथ भी मारपीट की थी। जिसे बड़ी मुश्किल से छुड़ाया गया। इसके बाद महावीर नगर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। हंगामा कर रहे युवक और युवतियों को जिन लोगों ने भी समझने की कोशिश की इन्होंने उनके साथ ही अभद्रता की। भाजपा कार्यकर्ता सुरेश गोस्वामी ने बताया की हंगामा कर रहे युवक युवतियों ने बुजुर्ग के साथ भी अभद्रता की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश बना हुआ है।

आक्रोशित लोगों ने होटल के बाहर जमकर नारेबाजी की और होटल को सीज करने की मांग की है। लोगों का आरोप है कि होटल में गलत काम हो रहे हैं। ड्राई डे पर भी युवकों को शराब परोसी जा रही है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने हंगामा कर रहे हैं लड़के और लड़कियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा परिवाद भी थाने में दिया गया है। लोगों का कहना है कि यह घटना पहले नहीं है इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं कोटा शहर में सामने आ चुकी है। जहां पर युवा वर्ग शराब के नशे में हंगामा करता है और लोगों को परेशान करता है। ऐसे में उन होटलों और शराब की दुकानों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जहां से यह शराब की बोतल लाते हैं।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई