राम मंदिर स्थापना को लेकर हाथरस के बहानपुर गांव में निकली भव्य राम बारात, जय श्रीराम के नारों से गूंजा क्षेत्र

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

हाथरस। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना की ऐतिहासिक तिथि 22 जनवरी को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव बहानपुर में श्रीराम भक्तों द्वारा पूरे गांव में भव्य राम बारात का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।

राम बारात में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए, जिनमें बजरंग दल, गौ रक्षक दल सहित बड़ी संख्या में सनातनी मौजूद रहे। पूरे गांव में “जय श्रीराम” के गगनभेदी नारों से माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए और जगह-जगह प्रसाद का वितरण भी किया गया।

राम बारात के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर श्री कृष्णा प्रधान, कैलोरा, कुशाल सिंह, प्रतीक सिंह, मनु कुमार, मनीष सिंह, पंकज कुमार, गौरव सिंह, कपिल, अरुण कुमार सहित कई गणमान्य लोग और ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने श्रीराम मंदिर स्थापना को लेकर खुशी जताई और इसे सनातन संस्कृति के लिए गौरव का क्षण बताया।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई