लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा: पंजाब पुलिस की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई, बानसूर में की छापेमारी

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

पंजाब में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बढ़ते आतंक पर शिकंजा कसने के लिए पंजाब पुलिस ने राजस्थान में दबिश दी है। गैंग से जुड़े नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में पंजाब पुलिस की विशेष टीम अलवर जिले के बानसूर में गहन जांच और छापेमारी कर रही है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शिकंजा:पंजाब पुलिस की राजस्थान में बड़ी कार्रवाई,  बानसूर में की छापेमारी - Kotputli-behror: Crackdown On Lawrence Bishnoi Gang,  Punjab Police Conducts ...

पंजाब में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बढ़ते खौफ के बीच पंजाब पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में गैंग से जुड़े नेटवर्क और संभावित सहयोगियों की तलाश में पंजाब पुलिस की एक विशेष टीम राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर पहुंची। यहां टीम स्थानीय पुलिस के सहयोग से गहन जांच और छापेमारी कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक पंजाब पुलिस की टीम गैंग से कथित रूप से जुड़े हरि बॉक्सर के साथ संभावित संपर्क और तालमेल की जांच कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने बानसूर तहसील के चतरपुरा गांव (बांसदयाल थाना क्षेत्र) में दबिश दी। बताया जा रहा है कि यह गांव हरि बॉक्सर का मूल निवास स्थान है। पुलिस ने गांव में उसके संभावित ठिकानों पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की और अहम जानकारियां जुटाने का प्रयास किया।
इसके अलावा पुलिस टीम रामपुर क्षेत्र में रहने वाले उसके रिश्तेदारों के घरों तक भी पहुंची। यहां यह पता लगाने की कोशिश की गई कि कहीं गैंग से जुड़े लोगों को शरण, आर्थिक मदद या किसी तरह का सहयोग तो नहीं दिया जा रहा। जांच के दौरान पुलिस ने दस्तावेजों, मोबाइल संपर्कों और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी पड़ताल की है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में अहम मानी जा रही है। फिलहाल पंजाब पुलिस की टीम बानसूर में ही ठहरी हुई है और स्थानीय पुलिस के साथ लगातार समन्वय बनाकर आगे की रणनीति पर काम किया जा रहा है।

हालांकि पूरे मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस कार्रवाई से गैंग के नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।