Reported By: Shamim Iqbal
अलीगढ़। शहर को जाम मुक्त और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से अलीगढ़ नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रवर्तन दल के इंचार्ज मुनेश पाल (M.P.) सिंह के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई।


नगर निगम की टीम ने ए.पी.एस. स्कूल (APS School) से लेकर लाल डिग्गी मार्ग तक सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए गन्ने के रस की दुकानों सहित अन्य ठेलों और खोखों को हटाया। इस दौरान कई दुकानदारों का सामान जब्त किया गया और उन्हें दोबारा सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी दी गई।
प्रवर्तन दल के इंचार्ज मुनेश पाल सिंह ने बताया कि सड़क किनारे खड़े इन ठेलों और दुकानों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम का यह अभियान शहर के अन्य प्रमुख मार्गों पर भी आगे जारी रहेगा।
कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे, ताकि अभियान को शांतिपूर्ण और प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सके। नगर निगम ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि शहर की व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिक्रमण से बचें।