जींद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड व फॉरेंसिक टीम पहुंची, मचा हड़कंप

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी किस माध्यम से मिली, इसकी जांच की जा रही है। कॉल, ई-मेल या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई धमकी के तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।
Threat to bomb Jind court: Police, bomb disposal squad, dog squad, and forensic team arrived; panic ensued.

जिला न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई।

सूचना के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पूरे कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार का संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार धमकी किस माध्यम से मिली, इसकी जांच की जा रही है। कॉल, ई-मेल या किसी अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए दी गई धमकी के तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। साइबर सेल को भी जांच में लगाया गया है।

घटना के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और फरियादियों में दहशत का माहौल रहा। सुरक्षा कारणों से कुछ समय के लिए न्यायिक कार्य भी प्रभावित हुआ। पुलिस ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान कर जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई