Jalandhar: छत पर खेलने गई 10 साल की मासूम से दुष्कर्म, जिसे कहती थी अंकल… उसी ने की दरिंदगी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पीड़ित बच्ची तीसरी मंजिल पर छत पर खेलने गई थी। इसी दौरान पहली मंजिल पर रहने वाला आरोपी युवक छत पर पहुंचा और उसे धमकाकर अपने कमरे में ले गया।

Misdeed with minor jalandhar

जालंधर में थाना-1 के अंतर्गत आने वाले एक इलाके में 10 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने दुष्कर्म किया। बच्ची उसे अंकल कहकर बुलाती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना 19 जनवरी की है। पीड़ित बच्ची तीसरी मंजिल पर छत पर खेलने गई थी। इसी दौरान पहली मंजिल पर रहने वाला आरोपी युवक छत पर पहुंचा। उसने पहले मासूम को डराया-धमकाया। जब बच्ची ने डर कर रोना शुरू किया और विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। फिर वह उसे उठाकर फ्लैट के कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

परिजनों के ढूंढ़ने पर खून से लथपथ मिली मासूम 

काफी देर तक बच्ची नीचे नहीं आई और फिर खून से लथपथ और बदहवास हालत में मिली। बच्ची की आपबीती सुनकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत थाना-1 की पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मासूम का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने के बाद आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

आईओ एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि जिस फ्लैट में घिनौनी वारदात हुई है, वहां कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जे किए हुए हैं। आरोपी भी वहीं रह रहा था। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि उन फ्लैट्स में रह रहे अन्य संदिग्ध लोगों का रिकॉर्ड क्या है। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में भारी डर और रोष का माहौल है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई