Maharashtra: पहले नाबालिग से की छेड़छाड़, पिता ने जताया विरोध तो परिवार पर किया जानलेवा हमला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की गई, जिसके विरोध में उसके पिता ने कार्रवाई की कोशिश की। इस पर हमलावरों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब परिवार अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों में व्यस्त था। हमलावरों ने लाठियों और लोहे की छड़ों से हमला किया, जिससे परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Maharashtra: पहले नाबालिग से की छेड़छाड़, पिता ने जताया विरोध तो परिवार पर  किया जानलेवा हमला | Maharashtra hindi news girl questioned eve teasing she  her family were brutally beaten eight ...

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ पहले भी कई बार छेड़छाड़ की घटनाएं हुई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विरोध जताने के कारण ही परिवार पर हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने कहा कि सभी आरोपी पकड़े जाएंगे और पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी जाएगी। घटना ने पूरे इलाके में चिंता और आक्रोश फैला दिया है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत दें और कानून पर भरोसा रखें।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई