7 रुपए 65 पैसे की चोरी को लेकर 50 साल पहले किया था केस, सबूत न मिलने पर 2 आरोपी बरी, केस बंद

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तर प्रदेश में 50 साल पुराने एक विचित्र मामले का निपटारा हुआ है। मामला 7 रुपए 65 पैसे की चोरी से जुड़ा था, जिसके आरोप में दो व्यक्तियों पर केस दर्ज किया गया था। उस समय घटना के सबूतों के अभाव में पुलिस और न्यायपालिका को आरोपी पर दोष सिद्ध करने में कठिनाई हुई। लंबे इंतजार और कई दौर की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को बरी कर दिया और केस को बंद कर दिया।

50 साल में जाकर निपटा 7 रुपये 65 पैसे की चोरी का केस, जज ने फैसले में जो  कहा, सुनकर आ जाएगी हंसी - CNBC Awaaz

यह घटना स्थानीय लोगों के लिए हमेशा चर्चा का विषय रही। लोग हैरानी जताते रहे कि इतनी छोटी राशि के लिए इतने वर्षों तक कानूनी प्रक्रिया चलती रही। अदालत के अनुसार, सबूतों की कमी और गवाहों के बयान में विरोधाभास के कारण दोष सिद्ध करना असंभव था। अब दोनों आरोपी कानून की नजर में निर्दोष हैं। मामले की सुनवाई में जज ने यह भी कहा कि न्याय व्यवस्था में समय कभी-कभी लंबा हो सकता है, लेकिन अंततः सही फैसला आता है।

50 साल बाद केस बंद होने से पीड़ित पक्ष और समाज दोनों ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह मामला लोगों के लिए कानूनी प्रक्रियाओं की लंबाई और न्याय मिलने में लगने वाले समय की याद दिलाता है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई