27 नवंबर को मेयर बलजीत सिंह चानी के मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी पार्टी द्वारा दो दिसंबर को सीनियर डिप्टी मेयर प्रबिन पीना को कार्यकारी मेयर बनाया गया था।

आम आदमी पार्टी के मेयर प्रवीण शर्मा मोगा नगर निगम के नए मेयर चुन लिए गए हैं। प्रवीण शर्मा की जीत के बाद मोगा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल देखने को मिला। शर्मा को कुल 50 पार्षदों में से 31 पार्षदों ने अपना समर्थन दिया।
मेयर चुनाव के दौरान उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब आम आदमी पार्टी और अकाली दल के पार्षदों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में बदल गई।
अकाली दल और कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने उनके कुछ पार्षदों को अपने पक्ष में कर लिया है। इन आरोपों के बाद अकाली दल और कांग्रेस के सभी पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया और डीसी मीटिंग हॉल से बाहर निकलते समय आपस में भी भिड़ गए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में लिया। इसके बाद चुनाव प्रक्रिया पूरी की गई।
27 नवंबर को मेयर बलजीत सिंह चानी के मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी पार्टी द्वारा दो दिसंबर को सीनियर डिप्टी मेयर प्रबिन पीना को कार्यकारी मेयर बनाया गया था। इस पर कांग्रेस ने इस फैसले को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार आज जिला प्रशासन की ओर से मेयर का चुनाव करवाया जा रहा है। किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है।