विधायक फूल सिंह बरैया: अपने बयान पर नहीं मांगी माफी; दो साल की बच्चियों को लेकर फिर से कर दी विवादित टिप्पणी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मध्य प्रदेश के वरिष्ठ विधायक फूल सिंह बरैया एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में उन्होंने दो साल की बच्चियों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिस पर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। हैरानी की बात यह है कि पहले हुए विवाद के बावजूद बरैया ने न तो अपने बयान पर माफी मांगी और न ही अपने शब्द वापस लिए।

Indore:विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा- मैं नहीं समझ पा रहा कि दो साल की बच्ची  में बलात्कार योग्य क्या चीज होगी - Indore: Mla Phool Singh Baraiya Said, "i  Don't Understand

मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे माफी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कह दिया कि वह अपने बयान पर कायम हैं। बरैया के इस रुख ने विरोध को और बढ़ा दिया है। महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे बेहद आपत्तिजनक बताते हुए कार्रवाई की मांग की है।

विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को हाथोंहाथ लेते हुए सत्ताधारी दल पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। नेताओं को समाज के सामने आदर्श प्रस्तुत करना चाहिए, न कि ऐसे बयान देकर माहौल बिगाड़ना चाहिए।

वहीं बरैया के समर्थकों का तर्क है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उनका कहना है कि विधायक ने किसी गलत भावना से यह बात नहीं कही, लेकिन विरोधी दल राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दे को तूल दे रहे हैं।

मामला बढ़ता देख प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस का कहना है कि यदि किसी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत मिलती है तो कानूनी पहलुओं की जांच की जाएगी। इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और बड़ा रूप ले सकता है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई