राणा बलाचाैरिया हत्याकांड का शूटर ढेर: रात को बहाना बना कस्टडी से भागा, सात घंटे बाद पुलिस ने मार गिराया

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

15 दिसंबर 2025 को मोहाली के सोहाना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान राणा बलाचौरिया को गोलियां मारी गई थी। खेल प्रतियोगिता के बीच अचानक हुई फायरिंग में राणा बलाचौरिया की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Encounter in Mohali main shooter Karan Rana Balachauria murder case

कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचौरिया हत्याकांड का मुख्य शूटर करन डिफॉल्टर मंगलवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया। यह मुठभेड़ न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर इलाके में क्रिकेट स्टेडियम के पास गांव रूरखी खाम (एयरपोर्ट रोड) पर हुई। सुबह करीब सात बजे शुरू हुई मुठभेड़ आधे घंटे तक चली।

पुलिस के अनुसार करन डिफॉल्टर .30 बोर पिस्टल से लैस था। उसने पुलिस पर 6 से 7 राउंड फायर किए, जबकि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 9 राउंड फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग में करन को गोली लगी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एसएसपी हंस ने मौके पर पहुंच कर इसकी पुष्टि की है।

रात को कस्टडी से हुआ था फरार

बताया गया कि करन रात पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। वह सीआईए स्टाफ की हिरासत में था और .30 बोर पिस्टल की रिकवरी के लिए ले उसे साथ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान धुंध के कारण पुलिस कार डिवाइडर पर चढ़ी तो करन ने सीने में दर्द होने का बहाना बनाया। जब उसे खरड़ अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो रास्ते में उसने हाथ में पहनी हथकड़ी से पुलिस मुलाजिम पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। इस हमले में पुलिस मुलाजिम जसपिंदर घायल हुआ है। करन के फरार होने के संबंध में रात को खरड़ थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि मुठभेड़ को लेकर अलग एफआईआर दर्ज की जा रही है।

एसएसपी के मुताबिक करन छह से सात घंटे तक फरार रहा। मंगलवार सुबह सीआईए टीम को उसके मुल्लांपुर इलाके में होने का इनपुट मिली, जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाया। घेराबंदी के दौरान करन ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसे गोली लग गई।

बताया जा रहा है कि करन के फरार होने के बाद रात से उसकी तलाश में मोहाली, श्री फतेहगढ़ साहिब और रोपड़ रेंज की पुलिस टीमें जुटी थीं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कस्टडी से भागने के बाद करन को किसने मदद दी। मामले की जांच जारी है।

कोलकाता से किए गए थे गिरफ्तार

कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया के तीन हत्यारोपियों को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। मामले के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं।

सेक्टर-79 सोहाना में बलाचाैरिया की हत्या के बाद आरोपी कोलकाता भाग गए थे। इससे पहले राणा बलाचौरिया की हत्या करने की दो साजिश नाकाम हो चुकी थी।मुख्य शूटर था करन

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहाली हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टरों बलविंदर सिंह उर्फ डॉनी बल और अमरजीत सिंह उर्फ खब्बा के इशारों पर काम कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में करन पाठक उर्फ करन डिफॉल्टर (23) निवासी निमाल मंडी अमृतसर (मूल निवासी उत्तर प्रदेश) आज मार गिराया गया। उसने आदित्य उर्फ मक्खन के साथ मिलकर राणा बलाचौरिया पर फायरिंग की थी। दूसरा आरोपी तरनदीप सिंह (25) निवासी गांव बाड़ेवाल लुधियाना वारदात के समय मोटरसाइकिल के साथ मौके पर मौजूद था। उसने वारदात के बाद शूटरों को फरार कराने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। तीसरा आरोपी सुखशेरपाल सिंह उर्फ आकाश उप्पल (22) निवासी गांव उप्पल तरनतारन साजिश और रेकी में अहम भूमिका निभाने वाला बताया गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि वह गैंगस्टर अमरजीत सिंह उर्फ खब्बा का रिश्तेदार है।

अक्तूबर 2025 में रची गई थी हत्या की साजिश

राणा बलाचौरिया की हत्या की साजिश अक्टूबर 2025 में रची गई थी। इसके बाद आरोपी चंडीगढ़, कालका, जीरकपुर और खरड़ के विभिन्न होटलों में ठहरते रहे और मौके की रेकी करते रहे। आरोपी विदेश से संचालित गैंग के लिए शूटर के तौर पर काम करते थे। हत्या व फिरौती की वारदातों को अंजाम देते थे। इससे पहले पुलिस ने अशदीप सिंह निवासी गांव नौशाहिरा पन्नुआं जिला तरनतारन, जुगराज सिंह उर्फ जग्गा निवासी छापियांवाली जिला अमृतसर, मनदीप सिंह उर्फ मोटा निवासी मीराकोट चौक खैराबाद रोड जिला अमृतसर, देविंदर सिंह उर्फ टिंका निवासी महादेव कॉलोनी जिला पंचकूला हरियाणा, गगनदीप सिंह उर्फ करन सोहल निवासी वडाला कॉलोनी जालंधर को गिरफ्तार किया था। हरपिंदर सिंह उर्फ मिड्डी निवासी जिला तरनतारन लालड़ू क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। एसएसपी ने बताया कि राणा बलाचौरिया की हत्या करने वाला शूटर आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और उसके कुछ सहयोगी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई