उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गौतमबुद्धनगर जिले में हालात को देखते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने दो दिन तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। अब जिले में सोमवार से विद्यालय खुलेंगे। हालांकि यह आदेश सुबह करीब आठ बजे जारी हुआ, तब तक बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे, जिससे अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में असमंजस की स्थिति बन गई।

स्कूलों के प्रधानाचार्यों का कहना है कि आदेश देरी से मिलने के कारण कई बच्चों को वापस भेजना मुश्किल हो गया। अधिकांश अभिभावक नौकरीपेशा हैं, इसलिए तत्काल बच्चों को घर ले जाना संभव नहीं था। कुछ निजी स्कूलों ने कक्षा तीन तक के छात्रों के लिए पहले से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी थीं, जिससे उन्हें राहत मिली। लेकिन कई अभिभावकों ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि छुट्टी की घोषणा समय पर होनी चाहिए थी।
इधर, बढ़ते प्रदूषण के चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेप-3 लागू कर दिया है, जिसके बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गैर जरूरी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 363 दर्ज किया गया, जिससे यह देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। सर्दी और प्रदूषण की दोहरी मार से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार हरदोई, कानपुर, नजीबाबाद, अयोध्या और बिजनौर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया। कई जिलों में सुबह दृश्यता शून्य रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक कोहरे और शीतलहर से राहत मिलने के आसार कम हैं, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।