पंजाब में AAP नेता की हत्या: हमलावरों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, दहल उठा गांव; पुलिस ने सील किया इलाका

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब के होशियारपुर में आम आदमी पार्टी से जुड़े नेता की हत्या हुई है। घटना वीरवार शाम की है। तीन बाइकों पर आए हमलावरों ने दुकान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई, जिससे आप नेता व दुकानदार की मौत हो गई।

Leader associated with Aam Aadmi Party shot dead in Hoshiarpur

होशियापुर के टांडा उड़मुड़ के गांव मियानी में आम आदमी पार्टी नेता की हत्या हुई है। वीरवार शाम गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब तीन बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमलावरों ने सतकरतार हार्डवेयर की दुकान पर दनादन गोलियां बरसाईं। इस हमले में दुकानदार और आप से जुड़े नेता बलविंदर सिंह सतकरतार (पुत्र अवतार सिंह) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुकान पर मौजूद गांव मटीयाना निवासी लखविंदर सिंह कंधे में गोली लगने से घायल हो गया।

घटना के बाद गांववासियों ने घायल लखविंदर सिंह को टांडा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां बलविंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया गया। लखविंदर सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस गोलीबारी की घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। गांव के लोग सहमे हुए हैं।

सूचना मिलते ही डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। गांव और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। डीएसपी दविंदर सिंह बाजवा और थाना प्रभारी नागरा ने कहा कि मामले की हर पहलू से गहन जांच की जा रही है और हमलावरों की शीघ्र पहचान की कोशिश की जा रही है।

थाना प्रभारी गुरिंदरजीत सिंह नागरा ने बताया कि तीन बाइक सवार हमलावर दुकान पर आए और 30 बोर की पिस्टल से फायरिंग की, जिसके बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 7 कारतूस बरामद हुए हैं और जांच जारी है। पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए हैं और हमलावरों की पहचान वीडियो और फुटेज से मिलने वाली तस्वीरों के आधार पर की जा रही है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई