यूपी: प्रदेश में 16 दिन के बाद खुलेंगे स्कूल, खत्म हुए शीतकालीन अवकाश; बदले समय पर चल रहे माध्यमिक विद्यालय

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उत्तर प्रदेश में 16 दिनों के लंबे शीतकालीन अवकाश के बाद एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौट आई है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते प्रदेश सरकार ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था, जिसे अब वापस ले लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार आज से सभी सरकारी और निजी विद्यालय खोल दिए गए हैं। हालांकि ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, ताकि बच्चों को सुबह की ठिठुरन से राहत मिल सके।

Up :खत्म हुईं सर्दी की छुट्टियां... आज से खुल रहे हैं स्कूल; लेकिन डीएम  अपने स्तर पर तय कर सकेंगे अवकाश - Up: Winter Holidays Are Over, Schools  Will Open In The

नए आदेश के मुताबिक माध्यमिक विद्यालय अब बदले हुए समय पर संचालित हो रहे हैं। अधिकतर जिलों में कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखी गई हैं। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के लिए कक्षाओं में पर्याप्त गर्माहट की व्यवस्था की जाए। साथ ही यह भी कहा गया है कि छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उन्हें पूरे गर्म कपड़ों में ही स्कूल आने दिया जाए।

स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। लंबे अवकाश के बाद बच्चे अपने दोस्तों और शिक्षकों से मिलकर खुश नजर आए। वहीं अभिभावकों का कहना है कि पढ़ाई की निरंतरता के लिए स्कूल खुलना जरूरी था, लेकिन ठंड को देखते हुए समय में बदलाव सही फैसला है। शिक्षा विभाग ने यह भी साफ किया है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जाएगी और जरूरत पड़ने पर आगे भी समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

प्रशासन ने सभी विद्यालयों को कोविड और मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई रखने, बच्चों को गर्म पानी उपलब्ध कराने और भीड़भाड़ न होने देने के निर्देश दिए हैं। आने वाले दिनों में बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी भी तेज होनी है, ऐसे में स्कूलों का खुलना विद्यार्थियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई