Jalandhar: पिता को गाली देने पर विवाद, घर में घुसे हमलावरों ने जमकर की तोड़फोड़; पुलिस ने शुरू की जांच

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

एक दिन पहले दोनों गुटों के युवकों ने मिलकर पतंग उड़ाई थी। देर रात शराब पीने के दौरान एक गुट के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक के पिता को गाली देनी शुरू कर दी। इसी के बाद बात बिगड़ गई।

Jalandhar House attacked after dispute after kite flying

जालंधर के बस्ती गुजां इलाके के बिदा चौक के पास बुधवार को करीब 40 लोगों ने एक मकान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में डर और तनाव का माहौल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, एक दिन पहले दोनों गुटों के युवकों ने मिलकर पतंग उड़ाई थी। देर रात शराब पीने के दौरान एक गुट के युवकों ने दूसरे पक्ष के युवक के पिता को गाली देनी शुरू कर दी। पीड़ित आनंद ने बताया कि पहले ही युवकों को शोर न मचाने की हिदायत दी गई थी, ताकि कोई विवाद न हो, लेकिन शराब के नशे में बात बढ़ती चली गई।

शराब के नशे में गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद

आनंद के अनुसार, देर रात जब वह अपने दोस्त कालू के घर गया तो वहां मौजूद युवक उसके पिता को गालियां दे रहे थे। विरोध करने पर दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। बीच-बचाव के दौरान उसके ताऊ का लड़का भी पहुंच गया और स्थिति और बिगड़ गई। हालांकि लोगों के हस्तक्षेप से मामला उस समय शांत हो गया था।

अगले दिन रंजिशन घर पर हमला

पीड़ित परिवार का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते अगले दिन कालू अपने साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और धमकियां देते हुए फरार हो गए।

पहले फोन कर बुलाया, फिर किया हमला

थाना बस्ती बाबा खेल के जांच अधिकारी नीला राम ने बताया कि पहले कालू ने पीड़ित को लाहौरियां मोहल्ले बुलाया था, लेकिन उसके न पहुंचने पर आरोपी पक्ष ने घर पर हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए हैं और दूसरे पक्ष से भी पूछताछ कर रही है। जांच पूरी होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM