पंजाब में सर्दी का सितम: शीतलहर से कांपे लोग, एसबीएस नगर जमाव बिंदु पर; 18 से हो सकती है बारिश

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

पंजाब में बेहद घने कोहरे व सीवियर कोल्ड वेव के चलते ठंड का कहर लगातार बढ़ रहा है। माैसम विभाग के अनुसार फिलहाल राहत की उम्मीद भी नहीं है।

Severe cold in punjab cold wave rain alert

पंजाब भीषण ठंड की चपेट में है। घने कोहरे और पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से पंजाब के एसबीएस नगर में मंगलवार को पारा 0 डिग्री पर पहुंच गया। राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 6.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 2.5 डिग्री नीचे गिर गया।

मंगलवार को भी बेहद घने कोहरे के चलते अमृतसर में दृश्यता शून्य दर्ज की गई, जबकि एसबीएस नगर में 10 मीटर, लुधियाना में 20 मीटर, पटियाला में 40 मीटर, बठिंडा व फरीदकोट में 50 मीटर से कम और गुरदासपुर में 100 मीटर दर्ज की गई।

वहीं सीवियर कोल्ड वेव के कारण एसबीएस नगर का न्यूनतम पारा 0 डिग्री, बठिंडा का 1.6 डिग्री, फरीदकोट का 2.0 डिग्री और कोल्ड वेव से गुरदासपुर का पारा 2.5 डिग्री, लुधियाना का 2.6 डिग्री, पटियाला का 3.0 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर का न्यूनतम पारा 4.1 डिग्री, लुधियाना का 2.6 डिग्री, पटियाला का 3.0 डिग्री दर्ज किया गया।

18 से हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के मद्देनजर पंजाब में 18 जनवरी से बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट से ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है। साथ ही आने वाले छह दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जिसके तहत पंजाब में कईं जगहों पर बेहद घना कोहरा पड़ने के साथ कोल्ड वेव चलने की संभावना है।

पंजाब के न्यूनतम तापमान में मंगलवार को 0.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे यह सामान्य से 2.5 डिग्री नीचे पहुंच गया है। हालांकि पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। लेकिन यह सामान्य से 6.3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। सबसे अधिक 20.7 डिग्री का पारा रूपनगर का दर्ज किया गया। अमृतसर का अधिकतम पारा 8.1 डिग्री, लुधियाना का 13.4 डिग्री, पटियाला का 13.6 डिग्री, बठिंडा का 16.0 डिग्री, गुरदासपुर का 13.0 डिग्री, फाजिल्का का 16.2 डिग्री, फिरोजपुर का 9.9 डिग्री दर्ज किया गया।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई