अलीगढ़। शहर की सड़कों पर आए दिन यातायात नियमों के उल्लंघन की तस्वीरें सामने आती रहती हैं, लेकिन बुधवार को जो नजारा देखने को मिला, वह किसी भी राहगीर को सोचने पर मजबूर कर देने वाला था। घने कोहरे और खराब दृश्यता के बीच एक ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक भारी-भरकम सामान के साथ सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आए, मानो उन्हें अपनी जान की कोई परवाह ही न हो।


तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार हैं। इतना ही नहीं, उनके पास भारी-भरकम सामान भी लदा हुआ है, जिसमें इंटरनेट फाइबर केबल का बड़ा बंडल और लंबे खंभों जैसा उपकरण शामिल है। यह सामान पीछे बैठे युवक के हाथों में हवा में लहराता दिख रहा है, जो किसी भी मोड़ या झटके पर गिर सकता है और पीछे आ रहे वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।
लापरवाही की हर हद पार
• ओवरलोडिंग: बाइक की क्षमता से अधिक सवारियां और सामान होने के कारण संतुलन बिगड़ना तय है।
• हवा में लहराता सामान: पीछे बैठा युवक जिस तरह से भारी सामान पकड़े हुए है, वह किसी भी समय गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
• कंपनी का काम, लेकिन सुरक्षा नदारद: युवकों के बैग पर ‘Airtel’ का लोगो दिखाई दे रहा है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ये कर्मचारी किसी तकनीकी खराबी को ठीक करने या केबल बिछाने के काम से जा रहे थे। काम की जल्दबाजी में इन्होंने अपनी सुरक्षा को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया।
जिम्मेदार कौन?
सड़क सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के मौसम में पहले ही दृश्यता कम होती है। ऐसे में इस तरह की स्टंटबाजी और लापरवाही किसी बड़े हादसे को खुला न्योता है। पुलिस प्रशासन द्वारा हेलमेट और दस्तावेजों की जांच तो की जाती है, लेकिन इस तरह की खतरनाक ओवरलोडिंग और नियमों की अनदेखी पर सख्ती अब भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।
हमारा संदेश:
काम चाहे कितना भी जरूरी क्यों न हो, वह आपकी जान से बढ़कर नहीं है। यातायात नियमों का पालन करें, ओवरलोडिंग से बचें और सुरक्षित सफर को प्राथमिकता दें। एक छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है।
Shamim Iqbal reporter Planet News India