Rajasthan: पाकिस्तान से फेंकी गई 2.50 करोड़ की हेरोइन जब्त, पैकेट पर बना ‘लायन’ का निशान, क्या है इसका मतलब?

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

बीकानेर की भारत–पाक सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने नशे की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ और खाजूवाला पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान ड्रोन के जरिए सीमा पार से फेंकी गई हेरोइन की खेप बरामद की।

Rajasthan: पाकिस्तान से भारत आई 8.50 करोड़ रुपये की हेरोइन, BSF इंटेलीजेंस ने  पुलिस की मदद से खाजूवाला में पकड़ी | bikaner Heroin worth 8.50 crore seized  Khajuwala came to India ...

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशे की तस्करी रोकने के लिए खाजूवाला पुलिस और बीएसएफ ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब आधा किलो हेरोइन जब्त की है। यह हेरोइन ड्रोन के जरिए सीमा पार से फेंकी गई थी। जब्त पैकेट की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

यह सफलता बीएसएफ बीकानेर इंटेलिजेंस की पुख्ता सूचना पर आधारित संयुक्त सर्च ऑपरेशन से मिली। पिछले कुछ दिनों से बॉर्डर एरिया में घने कोहरे का फायदा उठाकर मादक पदार्थों की तस्करी की आशंका जताई जा रही थी। इसी इनपुट पर बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने अलर्ट मोड अपनाया और कार्रवाई की योजना बनाई।
गुरुवार की अलसुबह खाजूवाला उपखंड के चक 40 केजेडी इलाके में पुलिस और बीएसएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एक पैकेट में करीब 500 ग्राम हेरोइन मिली। यह कार्रवाई खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला और एसएचओ सुरेंद्र प्रजापत के नेतृत्व में की गई। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। 

जब्त पैकेट पर खास निशान भी पाया गया। पैकेट पर एक गोल मुहर लगी हुई है, जिसमें ‘111’ और ‘2023’ अंकित हैं। मुहर पर शेर (लाइयन) का चित्र बना हुआ है और ‘LION’ लिखा है। यह निशान अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क की ओर इशारा करता है। जांच एजेंसियां इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं। बीएसएफ के अनुसार, सीमा पर ड्रोन से तस्करी की कोशिशें बढ़ी हैं, लेकिन उनकी सतर्कता और मुस्तैदी से ऐसे मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं।

सबसे ज्यादा पड़ गई