सर्द हवाओं से कांपा हरियाणा: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाएं, कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने हरियाणा में ठंड बढ़ा दी है। लोग दिन के समय भी अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Haryana Weather news Extreme Cold in Haryana Today Weather

हरियाणा के सभी जिले इन दिनों कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गए हैं। कई जिलों में धूप निकलने के बावजूद बुधवार को लोग ठंड से कांप उठे। लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। हालत यह है कि दिन व रात के तापमान का अंतर घट गया है।

दिन और रात के तापमान में घटा अंतर 

अंबाला में दिन का तापमान 10.9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि रात का तापमान 8.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। यानी दिन और रात तापमान के बीच मात्र 2.5 डिग्री का अंतर रहा। वहीं, करनाल में दिन का तापमान 13.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। दोनों के बीच 4.6 डिग्री का अंतर दर्ज किया गया। लोग दिन के समय भी अलाव का सहारा ले रहे हैं।

कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट 

हरियाणा के अंबाला, हिसार, करनाल, नारनौल, सिरसा, पानीपत में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। चंडीगढ़ मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा और अधिकतर जिलों में कोल्ड की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने वीरवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि नौ के बाद राज्य को कोल्ड स्थिति में थोड़ी राहत मिल सकती है।

हालांकि कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों में पहाड़ों से हवा आ रही है। इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। 

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई