Haryana: प्रेमी संग मिलकर महिला ने की सास की हत्या, पांच माह बाद खुला राज, फोन पर करती थी दूसरे मर्द से बात

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

हरियाणा के यमुनानगर में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की और घरवालों को झूठी कहनी गढ़ कर बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार करवा दिया।
Handcuffs Photos, Download The BEST Free Handcuffs Stock Photos & HD Images

एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत के करीब पांच माह बाद हत्या का मामला उजागर हुआ है। मृतका के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने उसकी बहू और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोप है कि बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की और वारदात को हादसा दिखाने के लिए चारपाई से गिरकर मौत होने की झूठी कहानी गढ़ दी।

महिला का बिना पोस्टमार्टम कर दिया था अंतिम संस्कार 

झूठी जानकारी के चलते महिला का बिना पोस्टमार्टम अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिससे मामला लंबे समय तक दबा रहा। हरगढ़ गांव निवासी जितेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 29 नवंबर 2023 को 25 वर्षीय शिवानी निवासी गांव मोमली वाला से हुई थी। वह अपनी पत्नी, माता कमलेश, पिता सुमेर चंद और ताऊ रणबीर के साथ गांव में रहता था। जितेंद्र घर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक फैक्टरी में वेल्डिंग का काम करता है। घटना वाली रात वह नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर गया हुआ था। 

बीते साल 19 जुलाई को की थी महिला की हत्या

जितेंद्र के मुताबिक 19 जुलाई की रात उसकी मां की तबीयत खराब थी। रात करीब 12 बजे उसने पत्नी शिवानी को फोन कर मां की तबीयत के बारे में पूछा। इस पर शिवानी ने बेचैनी की बात कही। जब उसने मां से बात कराने को कहा तो शिवानी ने यह कहकर फोन काट दिया कि बच्चा उठकर रोने लगा है। इसके बाद पौने एक बजे दोबारा फोन करने पर शिवानी ने पहले मां की हालत ठीक बताई और कुछ देर बाद कहा कि मां चारपाई से गिर गई हैं। उसने बताया कि सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई है।

सूचना मिलते ही जितेंद्र घर पहुंचा, जहां उसकी मां का शव चारपाई पर पड़ा हुआ था। परिजनों की मौजूदगी में बिना किसी संदेह के अंतिम संस्कार कर दिया गया। हालांकि, समय बीतने के साथ कई ऐसी बातें सामने आईं, जिन्होंने जितेंद्र के मन में शक पैदा कर दिया। उसने बताया कि उसकी मां कभी सिर के नीचे तकिया रखकर नहीं सोती थी, जबकि शव के नीचे खून से सना तकिया मिला था। अंतिम संस्कार से पहले जब महिलाओं ने शव को स्नान कराया तो सिर में गहरी चोट भी देखी गई थी, लेकिन उस समय किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

पति ने अपनी पत्नी पर लगाए कई गंभीर आरोप

जितेंद्र ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसे शिवानी के व्यवहार पर शक होने लगा था। उसने शिवानी को मायके के राजेश नामक युवक से फोन पर बात करते हुए पकड़ा था। पूछने पर शिवानी ने उसे भाई बताया। जब राजेश के बारे में उसके मायके पक्ष से पूछा गया तो उन्होंने किसी भी रिश्तेदारी से इनकार कर दिया। बाद में यह बात सामने आई कि शिवानी का शादी से पहले ही राजेश के साथ अफेयर था। जितेंद्र का आरोप है कि इस बात की जानकारी ससुराल में सभी को हो गई थी और उसकी मां कमलेश बहू को राजेश से बातचीत करने से रोकती थी। इसी रंजिश के चलते शिवानी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर सास को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

इतना ही नहीं, जितेंद्र ने यह भी आरोप लगाया कि शिवानी घर से पैसे चुराकर राजेश को देती थी। वह आंगनबाड़ी से राशन लेने के बहाने घर से निकलती और राजेश से मिलती थी। शिवानी ने राजेश से यह भी कह रखा था कि वह जल्द ही पति से तलाक ले लेगी और उसके साथ रहने लगेगी। लगातार बढ़ते शक के बाद जितेंद्र ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दी। जांच सीआईए-1 को सौंपी गई, जिसमें जांच के बाद करीब पांच माह बाद शिवानी और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीआईए-1 के इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई