Ambala News: विजय हजारे ट्रॉफी में छाए अंशुल, एक मैच में झटके तीन विकेट

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

Anshul shines in Vijay Hazare Trophy, takes three wickets in one matchAnshul shines in Vijay Hazare Trophy, takes three wickets in one match

 अब तक हुए छह मैच में 14 विकेट लेकर शीर्ष पर कायम

करनाल। कर्ण नगरी के युवा क्रिकेटर अंशुल कांबोज इस बार भी विजय हजारे ट्रॉफी के लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बंगलुरू में मंगलवार को आंध्र प्रदेश के साथ हुए छठे मैच में अंशुल ने तीन विकेट लिए। इस मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ वह अब तक छह मैचों में 14 विकेट लेकर इस ट्रॉफी में शीर्ष पायदान पर बने हुए हैं।
अभी सेमिफाइनल व फाइनल मैच होने हैं, उनमें अंशुल का प्रदर्शन अहम रहेगा। दिसंबर 2025 में ही समाप्त मुश्ताक अली ट्राॅफी में भी अंशुल बेहतरीन प्रदर्शन कर देशभर में दूसरे पायदान पर रहे। अंशुल कांबोज ने इस ट्राॅफी में साैराष्ट्र के साथ आयोजित मैच में भी 10 ओवर में से तीन मैडन डालकर तीन विकेट झटके थे। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस प्रदर्शन को दोहराते हुए अंशुल ने आंध्र प्रदेश के साथ मंगलवार को खेले गए मैच में 10 ओवर में एक मैडन और 40 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई