Haryana: विधायकों को मिलेंगे डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये, सीएम ने प्री बजट की बैठक से पहले दिया तोहफा

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 के बजट में हर विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने का प्रावधान किया था। यह पहली बार था कि जब विधायकों को पांच करोड़ की विशेष राशि मिलनी थी।

Haryana MLAs to receive Rs 1.5 crore each CM nayab saini gives this gift ahead of prebudget meeting

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्री बजट की बैठक से पहले सभी विधायकों को तोहफा दिया है। विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य पर खर्च करने के लिए जल्द डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे।

इसके लिए सरकार ने सभी विधायकों से विकास कार्यों की सूची मांग ली है। सरकार ने अनुरोध किया है कि सभी विधायक विकास कार्यों की प्राथमिकता सूची बनाकर विकास एवं पंचायत विभाग को जल्द से जल्द दें ताकि आवश्यक कार्यवाही शुरू की जा सके।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साल 2025-26 के बजट में हर विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि देने का प्रावधान किया था। यह पहली बार था कि जब विधायकों को पांच करोड़ की विशेष राशि मिलनी थी। बजट पेश होने के बाद नौ महीने बाद भी सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आदेश जारी नहीं होने से विधायकों में असमंजस की स्थिति बन गई थी कि उन्हें यह ग्रांट कब मिलेगी।

मिलने हैं कुल पांच करोड़

विधायकों को पूरे पांच साल के कार्यकाल में पांच करोड़ रुपये मिलने हैं। पहली किस्त व दूसरी किस्त में डेढ़-डेढ़ करोड़ और तीसरी किस्त में दो करोड़ दिए जाएंगे। इसमें प्रावधान किया गया है कि अगली किस्त तभी जारी होगी जब पिछली किस्त की 70 फीसदी राशि इस्तेमाल हो चुकी होगी। यह राशि विधायकों को मिलने वाली अन्य राशि से अलग होगी।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठा था मुद्दा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी विधायकों ने मुद्दा उठाया था कि मुख्यमंत्री ने घोषणा करीब नौ महीने विधायकों को पांच पांच करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी, मगर अभी तक यह राशि नहीं मिली है। कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने सदन में मुख्यमंत्री से मांग की थी कि विधायकों को पांच करोड़ देने की घोषणा पर जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई