पंजाब में कोहरे से दिन के तापमान में 0.2 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई, जिससे अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री नीचे रह गया। न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री के साथ एसबीएस नगर सबसे ठंडा रहा।

पंजाब में बारिश के बावजूद घना कोहरा लगातार परेशान कर रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में स्थिति बिगड़ने का अनुमान जताते हुए पंजाब के छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसमें अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला शामिल हैं। वहीं 17 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट है, जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, बरनाला, मानसा, संगरूर, रूपनगर, मोहाली और मालेरकोटला शामिल हैं।
अबोहर के गांव धर्मपुरा में शुक्रवार रात भीषण ठंड में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक का शव सुबह सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया। मृतक उत्तर प्रदेश का निवासी था और यहां एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। वह तीन बच्चों का पिता था। मृतक की पहचान शैलेन्द्र सिंह (35) पुत्र वेद सिंह निवासी बड़ागांव, फिरोजाबाद (यूपी) के रूप में हुई है।
शैलेन्द्र सिंह धर्मपुरा स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और भट्ठे पर बनी झुग्गी में ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि बीती रात अत्यधिक ठंड के कारण उसकी झुग्गी में ही ठंड लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जब एम्बुलेंस चालक मौके पर पहुंचा तो मृतक का शरीर ठंड के कारण अकड़ा हुआ पाया गया। थाना बहाववाला के हवलदार ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक की पत्नी लक्ष्मी के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई है तथा पोस्टमार्टम के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
अमृतसर में शनिवार को घने कोहरे के कारण श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम होने के चलते सुरक्षा कारणों से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द करना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार आज एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स-320 (दुबई–अमृतसर), मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट एमएच-148 (कुआलालंपुर–अमृतसर), एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-461 (दिल्ली–अमृतसर) और एआई-462 (अमृतसर–दिल्ली) के साथ-साथ कतर एयरवेज की फ्लाइट क्यूआर-551 (अमृतसर–दोहा) को कोहरे के कारण रद्द किया गया। इसके अलावा कुछ अन्य उड़ानों में भी देरी दर्ज की गई। अचानक फ्लाइट रद्द होने से कई यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा, वहीं कई लोगों ने वैकल्पिक उड़ानों या टिकट रिफंड का विकल्प चुना। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को लगातार सूचना देने और सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की गई।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि कोहरे के मौसम को देखते हुए यात्रा पर निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस संबंधित एयरलाइन या एयरपोर्ट की आधिकारिक जानकारी से जरूर जांच लें। मौसम में सुधार के बाद ही उड़ान संचालन सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बारिश के बावजूद हवा में प्रदूषण कम नहीं हुआ। मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 225 (खराब), पटियाला और जालंधर 109, अमृतसर 107 (यलो जोन) दर्ज किया गया। विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे एक्यूआई में लंबी अवधि तक बाहर रहने से सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।