घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि हमलावरों ने घर में घुसकर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, कुल चार गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली हेमप्रीत कौर को लगी, जबकि तीन गोलियां हवा में चलाई गईं।
-1767372944117.jpg)
कपूरथला के सिनपुरा इलाके में दिनदहाड़े 48 साल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान हेमप्रीत कौर के तौर पर हुई है, जो करीब एक महीने पहले कनाडा से लौटी थीं। दो अनजान हमलावर बाइक पर आए और जबरदस्ती घर में घुस गए।
घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि हमलावरों ने घर में घुसकर फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक, कुल चार गोलियां चलाई गईं, जिनमें से एक गोली हेमप्रीत कौर को लगी, जबकि तीन गोलियां हवा में चलाई गईं। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतका के पति और बेटा विदेश में रह रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और इलाके को घेरकर सबूत इकट्ठा किए। एसएसपी कपूरथला गौरव तूरा ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टीमें बनाई गई हैं व सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।