जमीन में इंवेस्टमेंट और भारी मुनाफा… झांसा देकर लोगों से 64 लाख ठगने वाले 7 गिरफ्तार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

जमीन में निवेश कर भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से 64 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्लॉट और रियल एस्टेट में जल्दी रिटर्न का लालच देकर कई लोगों से पैसे ऐंठे और बाद में संपर्क तोड़ लिया।जमीन में इंवेस्टमेंट और भारी मुनाफा... झांसा देकर लोगों से 64 लाख ठगने वाले  7 गिरफ्तार - Seven booked for duping investors of Rs 64 lakh by promising  good returns on land investment lcltm ...

पुलिस के अनुसार आरोपी खुद को रियल एस्टेट से जुड़ा बताकर फर्जी दस्तावेज और आकर्षक योजनाओं के जरिए निवेशकों को फंसाते थे। जब पीड़ितों ने मुनाफे या जमीन के कागजात की मांग की तो टालमटोल शुरू कर दी गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ठगी की रकम कहां-कहां निवेश की गई और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी हैं या नहीं। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि किसी भी निवेश से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें और ज्यादा मुनाफे के लालच में न आएं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई