Rajasthan: मलारना डुंगर में देर रात शॉर्ट सर्किट से छप्परपोश में आग लगी। इसमें 15 वर्षीय पूजा और 8 वर्षीय बिट्टू जिंदा जल गईं। 15 बकरियां, बाईक और घरेलू सामान भी राख हो गया। पुलिस ने मौके पर जांच शुरू की।

सवाई माधोपुर के मलारना डुंगर थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा नदी के पास देर रात एक छप्परपोश में आग लगने से 15 वर्षीय पूजा और 8 वर्षीय बिट्टू की दर्दनाक मौत हो गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिसके चलते दोनों बहनें जिंदा जल गईं। इस घटना में छप्पर में बंधी 15 बकरियां भी जिंदा जल गईं, जबकि बाईक और अन्य घरेलू सामान भी राख हो गया।मलारना डुंगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और दोनों मृतक बहनों के शव सीएचसी मलारना डुंगर भेजे। अधिकारियों ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।