रोहतक में NIA की रेड: कमल कॉलोनी में किराये पर रह रहे फिजियोथेरेपिस्ट के मकान में जांच, 5 सदस्यीय टीम पहुंचीएनआईए लखनऊ की टीम ने हिसार पुलिस मदद से छह माह पहले लाखनमाजरा में दबिश देकर छतीसगढ़ के गांव मांझीगुड़ा निवासी प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार किया था। प्रियांशु लाखनमाजरा में किराये पर मकान लेकर रहता था।

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

एनआईए लखनऊ की टीम ने हिसार पुलिस मदद से छह माह पहले लाखनमाजरा में दबिश देकर छतीसगढ़ के गांव मांझीगुड़ा निवासी प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार किया था। प्रियांशु लाखनमाजरा में किराये पर मकान लेकर रहता था।

NIA raids Rohtak: A 5-member team investigates the rented house of a physiotherapist in Kamal Colony.

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे कमल कॉलोनी एक के मकान में पहुंची। मकान आर्मी के एक कैप्टन का है, जो ड्यूटी के चलते बाहर हैं। उक्त मकान को सोनीपत एक के व्यक्ति ने छह किराये पर ले रखा है। वह फिजियोथेरेपी का कार्य करता है। साथ ही घर में एक मशीन भी लगा रखी है। ज्यादातर खिलाड़ियों की थैरपी की जाती है।

इसे पहले एनआईए लखनऊ की टीम ने हिसार पुलिस मदद से छह माह पहले लाखनमाजरा में दबिश देकर छतीसगढ़ के गांव मांझीगुड़ा निवासी प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार किया था। प्रियांशु लाखनमाजरा में किराये पर मकान लेकर रहता था। एक सप्ताह पहले दोबारा लखनऊ की एनआईए की टीम दोबारा लाखनमाजरा पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की थी। इतना ही नहीं अभी एमडीयू के एक छात्र नेता को भी जांच में शामिल किया है
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई