एनआईए लखनऊ की टीम ने हिसार पुलिस मदद से छह माह पहले लाखनमाजरा में दबिश देकर छतीसगढ़ के गांव मांझीगुड़ा निवासी प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार किया था। प्रियांशु लाखनमाजरा में किराये पर मकान लेकर रहता था।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब छह बजे कमल कॉलोनी एक के मकान में पहुंची। मकान आर्मी के एक कैप्टन का है, जो ड्यूटी के चलते बाहर हैं। उक्त मकान को सोनीपत एक के व्यक्ति ने छह किराये पर ले रखा है। वह फिजियोथेरेपी का कार्य करता है। साथ ही घर में एक मशीन भी लगा रखी है। ज्यादातर खिलाड़ियों की थैरपी की जाती है।
इसे पहले एनआईए लखनऊ की टीम ने हिसार पुलिस मदद से छह माह पहले लाखनमाजरा में दबिश देकर छतीसगढ़ के गांव मांझीगुड़ा निवासी प्रियांशु कश्यप को गिरफ्तार किया था। प्रियांशु लाखनमाजरा में किराये पर मकान लेकर रहता था। एक सप्ताह पहले दोबारा लखनऊ की एनआईए की टीम दोबारा लाखनमाजरा पहुंची और मकान मालिक से पूछताछ की थी। इतना ही नहीं अभी एमडीयू के एक छात्र नेता को भी जांच में शामिल किया है