Nagpur: नौकरी का लालच, शादी के नाम पर धोखा! नागपुर में महिला कबड्डी खिलाड़ी ने की आत्महत्या

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Nagpur Crime News: महाराष्ट्र के नागपुर जिले के सावनेर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 29 वर्षीय महिला कबड्डी खिलाड़ी किरण धाड़े ने आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि किरण लंबे समय से आर्थिक संकट, नौकरी का झांसा, और पति की मानसिक प्रताड़ना से परेशान थीं।Nagpur: नौकरी का लालच, शादी के नाम पर धोखा! नागपुर में महिला कबड्डी खिलाड़ी  ने की आत्महत्या | Savaner Nagpur Maharashtra 29 year old Kabaddi player  financial crisis deception job and mental

नौकरी दिलाने के नाम पर हुआ धोखा

पुलिस के अनुसार, किरण को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया गया था। इसके लिए उनसे पैसे भी लिए गए, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले। इस धोखे ने उनके मानसिक तनाव को और बढ़ा दिया।

शादी के बाद बढ़ी परेशानियाँ

किरण के परिवार का आरोप है कि शादी के बाद से ही उनके पति और ससुराल वालों ने उन पर लगातार दबाव बनाया। मानसिक प्रताड़ना झेल रही किरण कई बार टूट चुकी थीं। घटना से कुछ दिन पहले उनका पति उन्हें छोड़कर कहीं चला गया था, जिससे वह और ज्यादा तनाव में आ गईं।

आर्थिक तंगी ने बिगाड़े हालात

किरण कबड्डी की खिलाड़ी थीं, लेकिन लगातार आर्थिक परेशानियों से उनका खेल भी प्रभावित होने लगा था। परिवार ने बताया कि वह घर चलाने के लिए संघर्ष कर रही थीं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पति तथा अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। एफआईआर में नौकरी के नाम पर धोखा, मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक शोषण के आरोप शामिल हैं।

स्थानीय खेल जगत में शोक

एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी की इस तरह मौत से स्थानीय खेल समुदाय में शोक है। कई लोगों ने इस घटना को खिलाड़ी कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी चिंता बताया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj