Ludhiana: फीड फैक्टरी में लगी भीषण आग, लाखों का माल जला; फायर ब्रिगेड ने दो घंटे में पाया काबू

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

बहादुरके रोड पर संत साहिब आयल मिल्स है। जहां पशुओं का चारा और उससे फीड तैयार की जाती है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वर्कर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्टरी में आग लग गई।

massive fire broke out at feed factory Ludhiana

लुधियाना में बहादुरके रोड स्थित पशुओं के लिए फीड तैयार करने वाली फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रुप धारण कर लिया। आग लगने के कारण आस-पास के एरिया में पूरा काला धुआं फैल गया। आग लगने से लाखों रुपये का माल और मशीनरी जल गई। कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई और इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

आशंका है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। बहादुरके रोड पर संत साहिब आयल मिल्स है। जहां पशुओं का चारा और उससे फीड तैयार की जाती है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे वर्कर काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्टरी में आग लग गई। वर्करों ने बताया कि उन्हें अचानक कच्चे माल वाले हिस्से से धुआं और कुछ जलने की तेज बदबू आई। वह देखने गए तो आग फैल चुकी थी। इसी दौरान आग ने धीरे धीरे भयंकर रुप धारण कर लिया। वह आग पर काबू पा पाते, तब तक आग काफी फैल गई थी। फैक्टरी में काम करने वाले वर्करों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी तेजी से फैली कि इसने तैयार माल को भी अपनी चपेट में ले लिया। लाखों रुपये के कच्चे और तैयार माल के जलकर राख होने की आशंका है, हालांकि मालिक ने अभी नुकसान का कोई अनुमान लगाने से इनकार कर दिया है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM