कुबेरेश्वर धाम में शर्मनाक कांड, होटल में रुके दंपती के कमरे का अश्लील वीडियो वायरल, चार पर FIR

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में राजस्थान से आए दंपती की होटल कमरे में खिड़की से रिकॉर्ड की गई निजी वीडियो क्लिप वायरल होने से हड़कंप मच गया। होटल मैनेजर की शिकायत पर चार कर्मचारियों पर आईटी एक्ट व निजता भंग का केस दर्ज किया गया। पुलिस वीडियो प्रसार की जांच कर रही है।

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव और शिव महापुराण आज से, भक्तों का उमड़ा  सैलाब | rudraksh mahotsav and shiv mahapuran in kubereshwar dham from today

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम जैसे पवित्र धार्मिक स्थल से इस बार एक ऐसी शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को हिला दिया है। राजस्थान से दर्शन के लिए आए एक दंपती की होटल के कमरे में रिकॉर्ड की गई निजी पलों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। मामला सामने आते ही न केवल स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया, बल्कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए।

जानकारी के अनुसार 3-4 दिसंबर 2025 को राजस्थान का एक परिवार पति, पत्नी और उनकी बेटी कुबेरेश्वर धाम में दर्शन के लिए आया था। उन्होंने अपनी रात गुजारने के लिए डमरूवाला होटल का कमरा नंबर 201 बुक किया था। आरोप है कि सामने की ओर स्थित होटल उपासना पैलेस के कर्मचारियों ने खिड़की के जरिए उनके कमरे के निजी पल मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिए। कमरे में पर्दे खुले थे और लाइट चालू थी, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने यह घटिया हरकत अंजाम दी।

रिकॉर्ड किया गया वीडियो करीब 19 मिनट का बताया जा रहा है, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। वीडियो वायरल होते ही पवित्र स्थल में सनसनी फैल गई। जो स्थल शांतिपूर्ण वातावरण, भक्ति और श्रद्धा के लिए जाना जाता है, वह अचानक शर्मनाक घटना का केंद्र बन गया। स्थानीय लोग, होटल संचालक और श्रद्धालु सभी इस काली सच्चाई से हैरान और शर्मसार हैं।

डमरूवाला होटल के मैनेजर कृष्णपाल वर्मा ने बताया कि उन्हें यह वीडियो सुमित पैरवाल नामक युवक के मोबाइल में मिला, जो पास के ही होटल में कर्मचारी है। वीडियो देखकर उन्होंने तुरंत कपल को पहचान लिया कि यह उनके होटल के कमरे में ठहरे मेहमानों का ही है। पूछताछ में सुमित ने स्वीकार किया कि उसने ही वीडियो बनाया था और इसे अपने दोस्तों के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा था। मैनेजर ने तत्काल मंडी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने सुमित पैरवाल के साथ अंकित जाटव, विनोद मालवीय और कमलेश उर्फ कनक कौशल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर आईटी एक्ट और निजता भंग करने की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि वीडियो कितने प्लेटफॉर्म पर और किन-किन लोगों तक पहुंच चुका है।