दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से 20 लाख लूटे, नकाबपोशों ने कट्टा दिखाकर रोका, हवाई फायर कर डराया

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

zzलाल किला धमाका और डिजिटल जिहाद: खतरा अब स्क्रीन पर

अशोकनगर जिले में बुधवार दोपहर शाडोरा थाना क्षेत्र के नगऊखेड़ी गांव के पास रेलवे फाटक पर गल्ला व्यापारी से 20 लाख रुपये की बड़ी लूट की वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

जानकारी के अनुसार, शाडोरा मंडी में गल्ला व्यापार करने वाले नीरज साहू ICICI बैंक अशोकनगर से 20 लाख रुपये निकालकर किसानों को भुगतान करने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से जा रहे व्यापारी को चार नकाबपोश बदमाशों ने रास्ता रोककर कट्टा दिखाया, हवाई फायर किया और बंदूक की बट से हमला कर नकदी से भरा बैग लूट ले गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर रेंज के IG अरविंद सक्सेना मौके पर पहुंचे और पूरे प्रकरण की बारीकी से जांच की। IG ने शाडोरा मंडी तक के रास्ते का निरीक्षण किया अशोकनगर ICICI बैंक जाकर सीसीटीवी फुटेज देखे और बैंक स्टाफ से भी चर्चा की। पुलिस ने लुटेरों के भागने के संभावित रूट की जांच शुरू कर दी है।

मामले के खुलासे के लिए छह विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो तकनीकी साक्ष्यों और आसपास लगे कैमरों की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं वहीं पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।