फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाया जा रहा है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामला इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है

इस मामले में इससे पहले उदयपुर पुलिस डायरेक्टर विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को उम्मीद है कि विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी से पूछताछ में धोखाधड़ी नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी सामने आएंगे।
धोखाधड़ी के इस मामले में उदयपुर पुलिस ने पहले ही फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, बेटी कृष्णा, को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी, दिल्ली निवासी मुदित बुट्टान, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के चेयरमैन गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और उदयपुर के सहेली मार्ग निवासी दिनेश कटारिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था ताकि कोई भी आरोपी देश से बाहर न जा सके।
कैसे हुआ मामला दर्ज
गत माह डॉ. अजय मुर्डिया ने उदयपुर के भूपालपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपये की ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।