Udaipur News: 30 करोड़ की ठगी केस में विक्रम भट्ट की आज कोर्ट में पेशी, मुंबई से गिरफ्तारी के बाद उदयपुर लाए

Picture of SHAREEN NEWSINDIA

SHAREEN NEWSINDIA

SHARE:

फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को मुंबई से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर उदयपुर लाया जा रहा है, जहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामला इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया से 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का है

Vikram Bhatt 30 करोड़ के फ्रॉड केस में गिरफ्तार - Filmi Hoon

इंदिरा आईवीएफ और इंदिरा एंटरटेनमेंट के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया के साथ 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में उदयपुर पुलिस ने रविवार को फिल्म डायरेक्टर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी दंपती को मुंबई के बांद्रा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया गया है, जिसके बाद उन्हें उदयपुर लाया गया। उदयपुर पुलिस दोनों को आज अदालत में पेश करेगी।
उदयपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन कर यह कार्रवाई की। पुलिस टीम ने श्वेतांबरी भट्ट की बहन के घर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया। एसपी योगेश गोयल ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह गिरफ्तारी डॉ. अजय मुर्डिया के साथ हुई 30 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़े मामले में की गई है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के लिए उदयपुर लाया जा रहा है।

इस मामले में इससे पहले उदयपुर पुलिस डायरेक्टर विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को उम्मीद है कि विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी से पूछताछ में धोखाधड़ी नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम भी सामने आएंगे।

धोखाधड़ी के इस मामले में उदयपुर पुलिस ने पहले ही फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट, बेटी कृष्णा, को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी, दिल्ली निवासी मुदित बुट्टान, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के चेयरमैन गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और उदयपुर के सहेली मार्ग निवासी दिनेश कटारिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था ताकि कोई भी आरोपी देश से बाहर न जा सके।

कैसे हुआ मामला दर्ज

गत माह डॉ. अजय मुर्डिया ने उदयपुर के भूपालपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप था कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने फिल्म प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 30 करोड़ रुपये की ठगी की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।

सबसे ज्यादा पड़ गई