Rajasthan Weather News:राजस्थान में कड़ाके की ठंड से राहत, कई शहरों में रात्रि का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Rajasthan Weather News:राजस्थान में कड़ाके की ठंड से फिलहाल राहत है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं की तीव्रता कमजोर हुई है। राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है। जानिए आगे के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान-

Rajasthan Weather: Relief from Severe Cold in Rajasthan, Night Temperature Rises by Up to 3°C in Many Cities

राजस्थान में हल्के बादलों की आवाजाही के कारण उत्तरी हवाओं की रफ्तार धीमी पड़ गई है, जिससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर के बाद चित्तौड़गढ़ में भी रविवार को दिन का तापमान 30डिग्री तक पहुंचा। सीकर, फलोदी और चूरू में रात का तापमान 2 डिग्री तक बढ़ा, जिससे सर्दी में कमी महसूस हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले एक-दो दिन राज्यभर में इसी तरह का मौसम बना रहेगा और कोल्ड-वेव से राहत मिलती रहेगी। अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 3.5°C दर्ज हुआ। इसके अलावा लूणकरणसर और माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। सीकर में 6.8 डिग्री , चूरू 6.3 डिग्री , करौली 6.4 डिग्री , दौसा 6 डिग्री , झुंझुनूं 7.2 डिग्री , जयपुर 10.6 डिग्री और कोटा में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर और बाड़मेर में दिन के समय हल्के बादल छाए रहे, जिससे धूप थोड़ी कमजोर पड़ी। जोधपुर में अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री , बाड़मेर 32 डिग्री , चित्तौड़गढ़ 30.4 डिग्री और जयपुर में 28.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

एक सप्ताह कोल्ड वेव से राहत
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का हल्का प्रभाव आज भी पश्चिमी जिलों में रहेगा और आसमान में ऊंचाई पर बादल छा सकते हैं। बाकी राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। शेखावाटी समेत पूर्वी राजस्थान में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रह सकता है, हालांकि कोल्ड-वेव से राहत बनी रहेगी।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM