बरेली बवाल: 38 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल, पुलिस ने मौलाना तौकीर को माना साजिश रचने का दोषी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

बरेली में पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। बवाल प्रकरण में यह पहली चार्जशीट है। इसमें पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को साजिश रचने का दोषी माना है।

Bareilly violence Charge sheet filed against 38 accused including Tauqeer Raza

विस्तार

बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल में आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 38 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। बवाल से जुड़े दर्जनभर से ज्यादा मुकदमों में बारादरी पुलिस ने यह पहली चार्जशीट लगाई है जो श्यामगंज चौराहे के पास हुए हंगामे व पथराव से जुड़ी है। इन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। इस मुकदमे में 32 और लोगों की तलाश है, जिनके खिलाफ बाद में चार्जशीट लगाई जाएगी।

मौलाना तौकीर रजा ने अपने समर्थकों से 26 सितंबर को इस्लामिया कॉलेज मैदान में जुटने का आह्वान किया था। जुमे की नमाज के बाद भीड़ बेकाबू हो गई थी। इसे रोकने के लिए शहर में कई जगह पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थीं। इस दिन शहर के पांच थानों में दस रिपोर्ट दर्ज की गईं। बारादरी थाने में दो रिपोर्ट दर्ज हुई थीं। इनमें से श्यामगंज में हुए बवाल की रिपोर्ट श्यामगंज चौकी के प्रभारी अखिलेश उपाध्याय ने दर्ज कराई थी। बारादरी थाने के एसएसआई पुष्पेंद्र सिंह ने इसकी विवेचना की थी। उन्होंने यह विवेचना बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय के जरिये सीओ तृतीय के कार्यालय में दाखिल की। यहां से चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल कर दिया गया है। इसमें मौलाना को साजिश रचने का दोषी माना गया है।

मौलाना तौकीर समेत इन 38 लोगों को पुलिस ने माना अभियुक्त
मौलाना तौकीर, डॉ. नफीस, फरहान रजा खां, कलीम, मोबीन, पार्षद अनीस सकलैनी, मोईन सिद्दीकी, फैजुल नवी खां, अरशद, फरहत खां, मोईन अली, आजम, उमेद, मुस्तकीम, अरबाज, नाजिम रजा, मोहसिन, शाकिब, रफीक, जैनुल, तौहीन, फैसल, मोबीन शाह, सुबहान, शमशाद, जातीम, शान, नदीम, रिजवान, अमान हुसैन, इदरीश, इकबाल, नदीम खां, आरिफ, शफील अहमद के साथ ही 15 साल के किशोर के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया है। 

नए विवेचक ने दोनों प्रमुख मामलों का रिकॉर्ड लिया
बरेली बवाल की प्रमुख रिपोर्ट कोतवाली में व दूसरी बारादरी थाने में दर्ज की गई थी। दोनों मामलों की विवेचना एसएसपी ने अब क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर संजय धीर को सौंपी है। संजय धीर की गिनती जिले के उन इंस्पेक्टरों में होती है, जिनकी विवेचना में कानूनी प्रावधानों का पूरा ध्यान रखते हुए अधिकतम कार्रवाई की जाती है। जाहिर है कि भविष्य में दूसरा पक्ष चार्जशीट के विरोध में शीर्ष अदालतों तक जा सकता है, ऐसे में पुलिस अभी से कील-कांटा दुरुस्त करके चल रही है। संजय धीर ने पूर्व विवेचकों से विवेचना संबंधी रिकॉर्ड ले लिया है। उन्होंने ये भी जानकारी जुटाई है कि कौन लोग विवेचना के संबंध में हाईकोर्ट या अन्य न्यायालयों तक गए हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि बारादरी थाने के इस मुकदमे में मौलाना तौकीर समेत 38 लोगों को विभिन्न कोर्ट से जेल भेजा गया था। अब इन लोगों के खिलाफ आरोपपत्र तैयार कर विवेचक ने कोर्ट में दाखिल किया है। बाकी मामलों में भी विवेचना तेजी से निपटाई जा रही हैं। अज्ञात आरोपियों को नामजद करने का काम भी जारी है। सभी चिह्नित आरोपी जेल भेजे जाएंगे। किसी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई