जयपुर-बरेली हाइवे पर दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, तीन दोस्तों की मौत; चौथे की हालत गंभीर

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

शाहजहांपुर से वृन्दावन दर्शन करने आ रहे चार दोस्तों की कार  ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। वहीं चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है।

UP Accident Car Carrying Pilgrims to Vrindavan Crashes into Tractor Three Dead One Critical

विस्तार

बरेली-जयपुर हाईवे पर बरेली की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ब्रीजा कार आगे चल रहे मिट्टी लदे ट्रैक्टर में घुस गई। कार में सवार शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद के तीन दोस्तों की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई, एक की हालत चिंताजनक बनी है। वे सभी वृंदावन दर्शन के लिए आ रहे थे।

जानकारी के अनुसार सौरभ वर्मा, निकुंज गुप्ता, राजन गुप्ता और राजा भारद्वाज ब्रीजा कार से मथुरा वृन्दावन  दर्शन करने जा रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी कार जयपुर-बरेली हाइवे मार्ग पर गांव केशवपुर के समीप मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। इस दौरान चारों दोस्त बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी बिचपुरी प्रभारी वीरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए जिलाअस्पताल भिजवाया गया।

हालात नाजुक होने पर उन्हें एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सौरभ वर्मा ( 33 ) शास्त्रीनगर जलालाबाद, निकुंज गुप्ता ( 27 ) मोहल्ला गोपालनगर शाहजहांपुर, राजन गुप्ता ( 31 ) निवासी मोहल्ला नोहशारा जलालाबाद की उपचार के दौरान मौत हो गई। राजा भारद्वाज पुत्र अशोक भारद्वाज की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई