IND vs SA: आखिरी वनडे से पहले द. अफ्रीका को लग सकता है झटका, ये दो खिलाड़ी चोट के कारण हो सकते हैं टीम से बाहर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाना है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के दो किलाड़ी चोटिल हो गए हैं। टीम प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि निर्णायक मुकाबले में उनकी उपलब्धता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तय की जाएगी।

IND vs SA: Nandre Burger and Tony De Zorzi have gone for scans after limping off during 2nd ODI

भारत के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, टीम के स्टार बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी और तेंज गेंदबाज नांद्रे बर्गर रायपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। दोनों को पैर में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे। अब दक्षिण अफ्रीका के टीम प्रबंधन की तरफ से कहा गया है कि बर्गर और जॉर्जी को स्कैनिंग के लिए भेजा गया है। निर्णायक मुकाबले में उनकी उपलब्धता मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।

निर्णायक मैच से पहले बर्गर और जॉर्जी चोटिल
निर्णायक मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर और बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी के पैर में चोट लगी है। रायपुर में खेले गए मुकाबले के दौरान जब बर्गर अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे, तभी उन्हें दो बार अपने रनअप के लिए रुकना पड़ा था। उन्हें दाएं पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। ऐसा ही दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान टोनी डी जॉर्जी के साथ हुआ। उन्हें भी दाएं पैर में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए थे। दक्षिण अफ्रीका ने यह मुकाबला चार विकेट से जीता था।

1-1 की बराबरी पर सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल एक-एक मैच जीतकर 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुरुवार को विशाखापत्तनम पहुंच चुकीं हैं।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई