Himachal: चिट्टा के खिलाफ एकजुट हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष, विधानसभा परिसर में की नारेबाजी

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

विधानसभा शीत सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष चिट्टे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट नजर आए।

himachal: Ruling and opposition parties unite against Chitta, raise slogans in the Assembly premises

विस्तार

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीत सत्र के अंतिम दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष चिट्टे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट नजर आए। सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों ने चिट्टा मुक्त हिमाचल का संदेश लिखी ड्रेस पहनकर विधानसभा परिसर में नारेबाजी की। इस दाैरान दाैरान चिट्टे को भगाना है, युवाओं को बचाना है… का नारा लगाया गया। इससे पहले चिट्टा मुक्त हिमाचल का संदेश लिखी ड्रेस पहनकर कांग्रेस विधायक सदन में पहुंचे।

वहीं भाजपा विधायक भी ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल एक नया हिमाचल’ लिखी ड्रेस पहनकर विधानसभा में दाखिल हुए। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ एक आक्रामक लड़ाई शुरू की है। हम सब को मिलकर इससे लड़ना है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे के खिलाफ विपक्ष सरकार का सहयोग करने के लिए तैयार है। इस दाैरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री सहित कांग्रेस व भाजपा विधायक माैजूद रहे।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई